Sunday, 1 July 2012

ब्लू टूथ से नकल करतीं छात्राएं


ब्लू टूथ से नकल करतीं छात्राएं

पटना : परीक्षा में नकल करने के लिए अब परीक्षार्थियों ने हाइटेक तरीका अपना लिया है. मोबाइल फोन में लगे ब्लू टूथ के सहारे नर्सिग की परीक्षा में नकल करते हुए शनिवार को 10 छात्राओं को पकड़ा गया. इन्हें गर्दनीबाग थाने के यारपुर स्थित बीडी इवनिंग कॉलेज से गिरफ्तार किया गया.
पकड़ी गयी छात्राओं में संगीता, मनीषा, अपराजिता, प्रियंका, इंदू, संगीता, रिंकू, आयुषी, रागिनी व रंजिता शामिल हैं. सभी बिहारशरीफ की रहनेवाली हैं. थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि पारा मेडिकल (नर्सिग) की परीक्षा में ये ब्लू टूथ के सहारे नकल कर रही थीं, तभी वीक्षक ने इन्हें पकड़ लिया. सभी को परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है.
* बीडी इवनिंग कॉलेज से पकड़ी गयीं सभी छात्राएं बिहारशरीफ निवासी

No comments:

Post a Comment