Wednesday, 11 July 2012

पटना में लालू प्रसाद के रिश्तेदार की हत्या


पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव के साले पंकज उर्फ पप्पू यादव (35) और उसके नौकर बबलू (25) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
पप्पू का शव मंगलवार की सुबह दीघा थाने से सटी नहर के पास पानी भरे पोखर से मिली, जबकि नौकर की लाश राजीव नगर थाने के आकाशवाणी रोड स्थित पप्पू के घर से. दोनों की हत्या कनपटी में गोली मार कर की गयी है. पप्पू यादव विधान परिषद में रूटीन क्लर्क था. खाजपुरा में उसकी शराब की दुकान भी है. हत्या के पीछे कौन थे और उसकी हत्या क्यों की गयी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
सूचना मिलते ही सुभाष यादव समेत कई नजदीकी रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे. इन दिनों पप्पू अपनी पत्नी से अलग आकाशवाणी रोड स्थित घर मीरगंज कोठी में रह रहा था. घटनास्थल से फौरेंसिक विभाग की टीम ने कई तरह के नमूने भी लिये हैं. मौके पर सिटी एसपी किम, कोतवाली डीएसपी विवेकानंद सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और छानबीन की.
कनपटी में सटा कर मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े नौ बजे एक गाड़ी से चार-पांच लोग आये. सभी पप्पू के घर में घुस गये. उसके बाद उसके घर से टीवी की तेज आवाज आने लगी. इसी बीच अपराधियों ने पहले नौकर बबलू की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी और उसके बाद पप्पू को गाड़ी में बैठा कर ले गये. मंगलवार की सुबह पप्पू की लाश दीघा नहर के पास पोखर से मिली.
पप्पू को भी अपराधियों ने कनपटी में सटा कर गोली मारी थी. घटना की सूचना सुबह पुलिस के साथ ही परिजनों को मिली. दीघा पुलिस ने जब नहर के पास से लावारिस शव बरामद कर छानबीन शुरूकी, तो मामले का खुलासा हुआ. शव की पहचान पप्पू के रूप में हुई.
उसके बाद पुलिस की टीम जब घर पर पहुंची, तो वहां नौकर बबलू की लाश पड़ी हुई मिली. उसको भी कनपटी में सटा कर गोली मारी गयी थी. बबलू झारखंड के गोड्डा का रहनेवाला था. वह काफी दिनों से पप्पू के घर नौकर था. पप्पू का मोबाइल फोन पुलिस को सगुना मोड़ के पास से मिला है. वह मूल रूप से गोपालगंज के मीरगंज के रहनेवाला था.

No comments:

Post a Comment