Wednesday, 11 July 2012

किसी व्यक्ति के संदर्भ में मैने अपनी बात नहीं कही


पटना : प्रधानमंत्री पद के सेकुलर उम्मीदवार पर सत्तारुढ जदयू और भाजपा के संबंधों में आयी कडवाहट को दूर करने के प्रयास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति के संदर्भ में अपनी बात नहीं कही थी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर संकेत करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री के सेकुलर छवि के उम्मीदवार की चर्चा किसी व्यक्ति के संदर्भ में नहीं की. मीडिया ने उसमें अपनी बात जोडी. मैंने एक अखबार के संवाददाता के प्रश्न के जवाब में अपना उत्तर दिया, जो भी कहा सोच समझकर जवाब दिया. बात का बतंगड बनाने की दरकार नहीं है.’’
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर नीतीश ने संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पद के सेकुलर उम्मीदवार की चर्चा से एक अच्छी बात यह है कि कम से कम देश में बहस तो छिड गयी है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका साक्षात्कार प्रकाशित होने के बाद मीडिया ने काफी कयास लगाये. बाद में पटना के शहरी विकास कार्यक्रम के लिए गुजरात की एक एजेंसी को काम दिये जाने को लेकर एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह गुजरात भी विकसित राज्य है.

No comments:

Post a Comment