पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कोल लिंकेज आवंटन और अन्य मांगों के लिए प्रस्तावित छह नवंबर की अधिकार रैली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जदयू के मंत्रियों को तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी.
गांधी मैदान में होने छह नवंबर को होने वाली अधिकार रैली के लिए जदयू ने अपनी ताकत झोंक दी है. इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री ने जदयू के नेताओं के साथ बैठक की थी. बीते सोमवार को नीतीश ने कहा था कि बिहार की हकमारी के विरोध में गांधी मैदान के बाद नई दिल्ली में जदयू का विरोध प्रदर्शन होगा.
एक अणो मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों और जदयू नेताओं की बैठक में नीतीश कुमार ने अधिकार रैली को लेकर आज भी व्यापक विचार मंथन किया और मंत्रियों को जिलों में तैयारी समिति का प्रभारी बनाया. जदयू नेता और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने जदयू के 17 मंत्रियों को जिला स्तर पर तैयारी समिति के कार्यक्रम और बैठक के लिए प्रभार दिये गये. व्यापक कार्यक्रम के लिए तारीख तय की गयी.’’
उन्होंने बताया कि सभी मंत्रियों को 10 जुलाई से 20 जुलाई के भीतर अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जिला तैयारी समिति की बैठक कर आयोजन पूरा कर लेने का निर्देश मिला है. इसके बाद इन जिलों में 21 से 30 जुलाई तक प्रखंड स्तर की बैठक होगी. रजक ने बताया कि नौ से 30 अगस्त तक अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर और पूरे सितंबर माह जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित होंगे. राज्य में 38 जिले हैं और कुछ मंत्रियों को दो और तीन जिलों का प्रभार भी मिला है. श्याम रजक को पटना, भोजपुर तथा बक्सर जिले का प्रभार मिला है.
No comments:
Post a Comment